Nojoto: Largest Storytelling Platform

Read Caption आज कोरोना नामक एक मामूली से वायरस ने

Read Caption आज कोरोना नामक एक मामूली से वायरस ने विश्व इकोनॉमी को औंधे मुंह गिरा दिया है और, चीन समेत दुनिया के सभी देश डर के मारे बाप-बाप चिल्ला रहे हैं.!कहा जाता है कि इस वाईरस के कारण चीन पांच साल पीछे चला गया.साथ ही..... दुनिया भर को फतेह करने का ख्वाब देखने वाले चीन के वो सभी प्रोजेक्ट बंद पड़ चुके हैं जो उसने पच्चीस से ज्यादा देशों में चला रखे हैं.वूहान जैसे कई शहर वीरान हो चुके हैं.
ईरान, इटली आदि का तो इससे भी ज्यादा बुरा हाल है.
और, वहां दस करोड़ से अधिक लोग अपने ही घरों में कैद हैं.
हजारों मारे गये और, दुनिया खरबों डॉलर का नुकसान झेल रही है.
और तो और दुनिया भर में जिहाद चलाने वाले और खुदा के सिवा किसी और से ना डरने का दावा करने वाले डर के मारे मक्का-मदीना में कदम नहीं रख रहे हैं.
और, मक्का मदीना वीरान पड़ा है अब समझ में आ गई होगी कि हमारा सनातन हिन्दू धर्म हजारों लाखों सालों से प्रकृति की पूजा पर इतना जोर क्यों देता है..? 
हमारा सनानत धर्म.... अगर नदियों पेड़ों पहाड़ों सूर्य बादल हवा को पूजनीय बताता है.... तो, इसका ठोस वैज्ञानिक कारण है.
अब ये भी समझ आ गया होगा कि....
Read Caption आज कोरोना नामक एक मामूली से वायरस ने विश्व इकोनॉमी को औंधे मुंह गिरा दिया है और, चीन समेत दुनिया के सभी देश डर के मारे बाप-बाप चिल्ला रहे हैं.!कहा जाता है कि इस वाईरस के कारण चीन पांच साल पीछे चला गया.साथ ही..... दुनिया भर को फतेह करने का ख्वाब देखने वाले चीन के वो सभी प्रोजेक्ट बंद पड़ चुके हैं जो उसने पच्चीस से ज्यादा देशों में चला रखे हैं.वूहान जैसे कई शहर वीरान हो चुके हैं.
ईरान, इटली आदि का तो इससे भी ज्यादा बुरा हाल है.
और, वहां दस करोड़ से अधिक लोग अपने ही घरों में कैद हैं.
हजारों मारे गये और, दुनिया खरबों डॉलर का नुकसान झेल रही है.
और तो और दुनिया भर में जिहाद चलाने वाले और खुदा के सिवा किसी और से ना डरने का दावा करने वाले डर के मारे मक्का-मदीना में कदम नहीं रख रहे हैं.
और, मक्का मदीना वीरान पड़ा है अब समझ में आ गई होगी कि हमारा सनातन हिन्दू धर्म हजारों लाखों सालों से प्रकृति की पूजा पर इतना जोर क्यों देता है..? 
हमारा सनानत धर्म.... अगर नदियों पेड़ों पहाड़ों सूर्य बादल हवा को पूजनीय बताता है.... तो, इसका ठोस वैज्ञानिक कारण है.
अब ये भी समझ आ गया होगा कि....