पहला नशा उससे पहली दफा मिली, अच्छा था लगा मानो इश्क घुल गया हो हवाओं में, पहला नशा-सा हुआ, दूसरी बार फिर जब हम मिले, अनजान ना वो लगा मैं कहती रही और वो संग मेरे चलता चला , कुछ इस कदर फिर हम एक-दूजे से बंधे कोई ना अलग हुआ मैं कहती रही और वो संग मेरे चलता रहा !! #PehlaNasha #NojotoHindi #WOD