White मैने जिंदगी का हर वो तोह़फा-ए-इश्क़ को कबूल किया है मेरी उन ख्वाहिशों का नाम बताना ही छोड़ दिया है जो दिल के करीब है वो मेरे अजीज भी है मैने गैरो पर हक जताना ही छोड़ दिया है जो समझ ही नहीं सकते मेरा वो दर्द को मैने उन्हें अपना वो जख्म को दिखाना ही छोड़ दिया है जो गुजरती है दिल पे मेरी वो हकीकत है मैंने दिखावे के लिए मुस्कुराना ही छोड़ दिया है अब जो महसूस ही नहीं करते मेरी वो जरूरत को हमने तो उनका साथ निभाना ही छोड़ दिया है अब तो जो मुझसे बस नाराज रहना चाहते है मैने उन्हें अब बार बार मनाना ही छोड़ दिया है जो मेरे अपने है वो तो मुझसे मिलेंगे को जरूर आएंगे मैने उन लोगो से बेवजह बंदिशे लगाना ही छोड़ दिया...अब ©बेजुबान शायर shivkumar #love_shayari #बेजुबानशायर #nojoto #बेजुबानशायर143 #हिन्दीलेखन #हिन्दीकविता