पहचान होती आह की जब वाह में, मिली हो तुम मुझे काँटों भरी उस राह में । जहाँ हम थे अकेले चल रहे विलगाव में, सहे ठोकर जिवन जर संघ के पथराव में ।। आ गयी हो तुम तो अब सब शान्त हो, रश्मि लय से पूर्ण सारा प्रान्त हो । दर्श के जो अन्त हैं वो अनन्त हों, संगिनी के गीत सकल भनन्त हों ।। "मिलन गीत" 💝💝💝 #alokstates #missedyou #lovequotes #endlesslove #yqdidi #dedicated #meetingyou #yqbaba