White (जुल्फ ज़ंजीर) रूह ने अकेले में कई बार कहा, जी लिए हों तो चलो जिस्म बदल कर आए! बहुत खुशियां लुटाई है तुमने, अब उन्हें देखो वो आ रहे हैं ग़मों के साए! मैं तो खामोशी पर भी दौड़ा चला जाता हूँ, मेरी तो चीखौं पर भी न कोई दोस्त आए! एक मैं ही था जो वफा का दरस देता रहा, उन्हें तो फ़िर भी न मेरा यक़ीन आए! बहुत मिलेंगे "परवेज़" तुम्हें ये हुस्न वाले, क्यू न इनकी जुल्फों से अब चला जाए! ©Written By PammiG #GoodMorning #reelkrofeelkro #feelmylovegolu #trandingsong #foryoupage #viralpost