तेरे इश्क के तस्खीर हम यूँ हो गए, किसी और की ख्वाहिश अब हमें न रही। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तस्ख़ीर" "tasKHiir" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है वशीभूत करना, जीतना, मुग्ध करना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है subduing, captivating, subjugation. अब तक आप अपनी रचनाओं में जीतना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तस्ख़ीर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- लिबास-ए-इश्क़ सजा कर बदन पे हम 'ख़ावर' तिलिस्म-ए-हुस्न को तस्ख़ीर करने निकले हैं