मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ हो जिंदगी भर अपना यूं ही साथ हो तुम्हारा हाथ थाम कर दूर उन पहाड़ियों में चले जाना चाहती हूं ,जहां मैं बचपन से देखा करती थी। उन पहाड़ियों के पार क्या है जानना चाहती थी, पर अब जी करता है कि बस तुम और मैं हों और ये हसीं वादियां और खो जाएं हम यूं ही। निकल पड़े एक खूबसूरत सफर की ओर ,अनगिनत यादें साथ चलें ।और एक तुम हो और एक मैं। चट्टानों पर जब मेरा पैर फिसल जाए ,तो मेरे हाथ को थामने के लिए तुम हो और यूं ही एक दूसरे का हाथ थामे पहुंच जाएं हम पहाड़ी के उस आखिरी छोर पर जहां मैं हमेशा से जाना चाहती थी।। #गढ़वालीगर्ल #पहाड़ #हसीं_वादियां #yqdidi #besthindiquotes #coplegoals