Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा जीवन ये क्या? है,जो तूँ नहीं दंड कोई मिला है,

मेरा जीवन ये क्या? है,जो तूँ नहीं
दंड कोई मिला है, जो तूँ नहीं
तन से छिना गया हो ज्यूँ आत्मा
बस ढांचा खड़ा है,जो तूँ नहीं
×××××××××××××××××××××××
पूछने भी आना की क्या हाल है?
न तुम बड़ड़ाना की क्या हाल है?
मुझको पाने दो अपने किये की सजा
न मन भी लाना की क्या हाल है?

©प्रभात शर्मा
  #touchthesky