नीयत अच्छी हो तो अच्छी सी प्रीत होगी। सीट तो सीट है दिल की भी जीत होगी। देश सर्वोपरि है इससे गद्दारी नहीं, जो करेगा गद्दारी उससे यारी नहीं, जो करें देश की सेवा उसी से मीत होगी। सीट तो सीट है.................................। उज्जवला गैस का हो कनेक्शन, या पीएम आवास का हो सेलेक्शन, किसानों की आय दोगुनी हो, दृढ़ नीति होगी। सीट तो सीट है...... ...... ................. ....। सर्जिकल स्ट्राइक की बड़ी बात हो, या नोटबंदी वाली नवम्बर की रात हो, इतिहास गवाह होगा ऐसी ऐसी रीति होगी। सीट तो सीट है...............................। पड़ोसी देशों से तो मुझको कोई बैर नहीं, करोगे सीनाजोरी तो समझो तेरी खैर नहीं, तेरे बमबारी से बढ़कर मिर्ची भारत की तीत होगी। सीट तो सीट है................... ......................। -देव फैजाबादी #NojotoQuote #बहुत बहुत बधाई सभी देशवासियों को#nojotohindi#