White जीवन में दोस्त तो बहुत मिलते है पर जो संघर्ष में साथ दे वही असली दोस्त है जब तुम रोए तो वे हसाए जब तुम हार मान कर गिरो तो वे उठाए जब तुम्हारा हिम्मत टूट जाय तो पिता के समान खरे हो जब तुम थक जाओ तो वे थकान बाट ले दुख में हो दुख, सुख में हो सुख बाट ले वैसे ही हमारे कुछ दोस्त है जो मेरे सघर्स में साथ दिए। ©Kumar Mukesh #good_night life quotes in hindi inspirational quotes motivational quotes in hindi