नवरात्रे तभी सफल होंगे , जब आप औरत का सम्मान करोगे अपने शब्दों से उनके दिल में अपनी पहचान करोगे हर औरत की पूजा होनी चाहिए देवी माँ की तरह माता रानी तभी खुश होगी जब आप भी बलिदान करोगे एक औरत खुशहाल कर देती हैं आपकी ज़िन्दगी अपनी हसीं से आज से औरत के जीवन में आप भी योगदान करोगे माता रानी हम सबकी हैं , चाहिए अमीर हो या गरीब आप भी हर जरूरतमंद इंसान को अपनी इच्छा से दान करोगे अगर चाहते हो आप माता रानी को प्रसन्न करना इस नवरात्रि उनके भव्य रूप में दर्शन करना एक वादा करो हमसे , एक इरादा करो हमसे आप अपनी घर के औरतों के चेहरे की मुस्कान करोगे 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 🌸 जयकारा शेरावाली दा बोल सांचे दरबार दी जय 🌸 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji ♥️🌟जयकारा शेरावाली दा 🌟♥️ माता रानी के नवरात्रोँ की आप सबको हार्दिक शुभकामनायें 🌹🌹 जय माता दी 🌹🌹 #navratri