काश मैं रो पड़ूं किसी बहाने से ,, मुझे जमाना जकड़ रखा किसी फसाने से । आज दिल कुछ भरी सा हो पड़ा है ,, वजह होते हुए भी रो न पाऊं,, दिल भर भर के रो रहा ऐसा सुनाई दे रहा किसी कोने से।। होता होऊंगा मैं तुम्हारे लिए Important ..! बहुत आसान हो गया हैं ,Ye मुझे भरोशा दिलाने में ..! काश मैं रो पड़ूं किसी बहाने से ,, मुझे जमाना जकड़ रखा किसी फसाने से ।। ©Gulab Malakar #addiction #Love #majburi