Nojoto: Largest Storytelling Platform

थोड़ी देर मैं उलझ गया फिर से मैं, खुद में सुलझ गया

थोड़ी देर मैं उलझ गया
फिर से मैं, खुद में सुलझ गया !

किस्सों को  मैंने खंगाल डाला
हर नए सिरो को समझा डाला !

आगे की करवट को बदल दिया,
कोशिश से मैंने, अपना सफर बना दिया !!

कभी लक्ष्य रहा था मेरा मुश्किल,
फिर भी कभी नहीं था मैं घबराया !

अपनी कोशिश से हर पल को
यादगार पलों में, शामिल कर दिखाया !

करी हैं हर कोशिश लगातार मैंने,
झुका नहीं कभी, मैं हार के आगे !!

©Nik Pant bas jhukna nahi 

#Andaj_Chvi 
#Nojoto #nojotohindi #NojotoFamily #nojoto2022 #nojotopoetry #poetcommunity 

#THROUGHTHEWALL
थोड़ी देर मैं उलझ गया
फिर से मैं, खुद में सुलझ गया !

किस्सों को  मैंने खंगाल डाला
हर नए सिरो को समझा डाला !

आगे की करवट को बदल दिया,
कोशिश से मैंने, अपना सफर बना दिया !!

कभी लक्ष्य रहा था मेरा मुश्किल,
फिर भी कभी नहीं था मैं घबराया !

अपनी कोशिश से हर पल को
यादगार पलों में, शामिल कर दिखाया !

करी हैं हर कोशिश लगातार मैंने,
झुका नहीं कभी, मैं हार के आगे !!

©Nik Pant bas jhukna nahi 

#Andaj_Chvi 
#Nojoto #nojotohindi #NojotoFamily #nojoto2022 #nojotopoetry #poetcommunity 

#THROUGHTHEWALL