ना खो देना तुम ख़ुद को, उदासी के अंधेरे में तुम्हारा वज़ूद मिलेगा तुम्हें, अपने ही भीतर में जलाओ अपने अंदर तुम, उम्मीद का ज्वलंत दीपक ना निगल जाए तुम्हें अंधेरा, खोना नहीं तुम अपनी दमक ना मिले कोई राह तुम्हें, तो बनाना खुद की इक नई राह अकेले तुम घबराना नहीं, तुम ख़ुद ही काफ़ी हो बढ़ाने के लिए अपना उत्साह मंज़िल तक पहुँचोगे तुम ज़रूर, ये बात तुम आज जान लो किसी भी रुकावट से तुम नहीं होगे विचलित, ये आज तुम ठान लो तो आज कमर कस लो तुम, निडर हो आगे बढ़ते चलो कोई संशय ना रखो दिल में, ख़ुद पर तुम भरोसा करते चलो #कोराकाग़ज़जिजीविषा #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #subscribersofकोराकाग़ज़ #kkजिजीविषा #yqdidi