Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे सारे गम, सारे दर्द मिट जाए , अगर तुझे गले लग

मेरे सारे गम,  सारे दर्द मिट जाए ,
अगर तुझे गले लगाऊं और वक़्त रुक जाए ।।

न देखूं मैं नज़ारे हसीन वादियों के,
जो मुझे तेरी एक झलक मिल जाये ।।

तेरा आशिक़ तो नहीं हूं पर ऐसा चाहने वाला हूँ,
जो तेरी खुशी के लिए सरे बाजार बिक जाए ।।


एक ख्वाहिश ये भी है कि तू सामने मेरे हो,
आंखों से बातें शुरू हो और होंठ सिल जाएं ।।

©TubeLight तेरा साथ है कितना प्यारा
मेरे सारे गम,  सारे दर्द मिट जाए ,
अगर तुझे गले लगाऊं और वक़्त रुक जाए ।।

न देखूं मैं नज़ारे हसीन वादियों के,
जो मुझे तेरी एक झलक मिल जाये ।।

तेरा आशिक़ तो नहीं हूं पर ऐसा चाहने वाला हूँ,
जो तेरी खुशी के लिए सरे बाजार बिक जाए ।।


एक ख्वाहिश ये भी है कि तू सामने मेरे हो,
आंखों से बातें शुरू हो और होंठ सिल जाएं ।।

©TubeLight तेरा साथ है कितना प्यारा
tubelight5980

TubeLights

New Creator