रूठ कर यूँ कनखियों से न देखा करो रोष में भी मन कलकल कर बह जाता है तुम तो हमसे मौन धारण कर बैठ जाती हो इक तूफाँ मुझे हिला कर सीने में ठहर जाता है..!! तुम तो रूठ कर मौन ले लेती हो फिर मनुहार में हमें सारे काम दे देती हो ! #yqdidi #yqbaba #love #lovefights #yqlove