मेरे जीवन के अनेको प्रसंग, फ़र्ज़-फना,प्रेम-प्रपंच दर्द-दवा,नुकसान-नफा, सर्द-हवा,विश्वास-दगा, फिर मीठे भी बोल मिले, फिर तीखे भी ढोल मिले, पर कुछ सवाल क्या उठाए, फिर सीले ही होठ मिले, अनेको है रस्ते, अनेको ढंग, अनेको लूटेरे, अनेको संत, हर किरदार से हम गले मिले, लोग थे ज्यादा,गलियाँ थी तंग, मेरे जीवन के अनेको प्रसंग.. ।। #life #differentfaces #experienceoflife #circleoflife #yqbaba #yqdidi #hindi