Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी आँखें उस दिन बेकार बेनूर बेमुराद हो जायेंगी,

मेरी आँखें 
उस दिन
बेकार बेनूर बेमुराद हो जायेंगी,
जिस दिन 
चली जायेगी इनसे तेरी रहमती की दुआ
मिट जायेगा इनसे तेरा दिया शाद
गुम हो जायेगी तेरी तस्वीर इनसे...

चीलों कौवों इंसाओं हैवानों
तुम शिकार कर सकते हो मेरी इन आँखों का तब
और ज़ारी कर सकते हो फ़रमान 
मेरे तोशा~ए सफ़र का... स्याह रात की सरहद के पार ले गया है,
अजीब ख़्वाब था आँखें उतार ले गया है|
बनाना पड़ता था बिगाड़ कर अक्सर खुद को,
सो तोड़ ताड़ कर रख ही दिया मैंने खुद को|
(Lines from Abhishek Shukla, Poet from lucknow...He came to Delhi to perform in Rekhta fest 2017, heard then)...apni lines likhte hue unke ye shabd yaad aa gaye...

शाद = Happiness         
तोशा~ए सफ़र = Viaticum; provision for a day accompanying the funeral of a deceased person (to support him during his journey to the other world.
मेरी आँखें 
उस दिन
बेकार बेनूर बेमुराद हो जायेंगी,
जिस दिन 
चली जायेगी इनसे तेरी रहमती की दुआ
मिट जायेगा इनसे तेरा दिया शाद
गुम हो जायेगी तेरी तस्वीर इनसे...

चीलों कौवों इंसाओं हैवानों
तुम शिकार कर सकते हो मेरी इन आँखों का तब
और ज़ारी कर सकते हो फ़रमान 
मेरे तोशा~ए सफ़र का... स्याह रात की सरहद के पार ले गया है,
अजीब ख़्वाब था आँखें उतार ले गया है|
बनाना पड़ता था बिगाड़ कर अक्सर खुद को,
सो तोड़ ताड़ कर रख ही दिया मैंने खुद को|
(Lines from Abhishek Shukla, Poet from lucknow...He came to Delhi to perform in Rekhta fest 2017, heard then)...apni lines likhte hue unke ye shabd yaad aa gaye...

शाद = Happiness         
तोशा~ए सफ़र = Viaticum; provision for a day accompanying the funeral of a deceased person (to support him during his journey to the other world.