Nojoto: Largest Storytelling Platform

फर्ज़ **««**««***»»» माता पिता का फर्ज़ कि घर मे बहु

फर्ज़
**««**««***»»»
माता पिता का फर्ज़ कि घर मे बहु आ जाए
बेटे को संभाले, घर संभाले, वंश बढ़ाए!!!
बहु का क्या फर्ज़ कि सांस ससुर को अपने
माता पिता समान समझे उनकी सेवा करे
बहु बना ला उसकी आरती उतार घर प्रवेश
उपरांत लड़की या बहु को ताने मारना,तंग
करना, दहेज़ मांगना भी कहाँ तक उचित है
क्या तुम्हारे लड़के के अंदर guts नहीं कमाने
का hmmm, ताली एक हाथ से नहीं बजती
👏🏻सही ना, सब अगर अपना फर्ज़ याद रखे
तो कोई माता पिता वृद्धा आश्रम मे ना हो
कोई लड़की ना जलाई जाए कोई किसी
पर रोब ना चलाए कि क्या लाई क्या दहेज़
मे दिया, समाज को लोगो को जागृत होना
 होगा तभी ये कुरीतियाँ खत्म होंगी सब प्रेम से
एक छत के नीचे रह सकेगे!!!
🙏🏻🤝🤗

©पूजा उदेशी
  #fraz #Dahej #vridhashram
#POOJAUDESHI #Marriage