Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब दर्पण को देखा तो ऐसा लगा जैसे ख़ुद से मिले एक अर

जब दर्पण को देखा तो ऐसा लगा
जैसे ख़ुद से मिले एक अरसा हुआ है
भटकता रहा हूँ विचारों की तरह से
जैसे मंजिलों के लिए कोई तरसा हुआ है

ज़िदंगी की उलझनों और कशमकश में
क्या दूर मुझसे मेरा कोई हिस्सा हुआ है
ठोकरें भी मिली हैं,नफ़रते भी मिली हैं
अभी ख़त्म कहाँ ये किस्सा हुआ है... #buddhapurnima #बुद्धपूर्णिमा #collab #yqdidi #talash #खोज_मैं_की #abhishektrehan #manawoawaratha
जब दर्पण को देखा तो ऐसा लगा
जैसे ख़ुद से मिले एक अरसा हुआ है
भटकता रहा हूँ विचारों की तरह से
जैसे मंजिलों के लिए कोई तरसा हुआ है

ज़िदंगी की उलझनों और कशमकश में
क्या दूर मुझसे मेरा कोई हिस्सा हुआ है
ठोकरें भी मिली हैं,नफ़रते भी मिली हैं
अभी ख़त्म कहाँ ये किस्सा हुआ है... #buddhapurnima #बुद्धपूर्णिमा #collab #yqdidi #talash #खोज_मैं_की #abhishektrehan #manawoawaratha