Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे भुला दुं उन सारे पलों को हरपल जिसमें वास तेर

कैसे भुला दुं 
उन सारे पलों को
हरपल जिसमें वास तेरा
सांस मेरी अब तेरे सजदे
तुझपें ही विश्वास मेरा
दुर कहां तुम चली गई
छोड़ चली अकेलेपन में
फिरता फिरूं भटक रहा मैं
मन के सारे उलझन में
जब किसी को हंसता देखुं
रब से ये फरियाद करूं
ये हंसी बस हो जायें तेरी
दिल से तुझे बस याद करूं
कैसे भुला दुं 
उन सारे पलों को
हरपल जिसमें वास तेरा
सांस मेरी अब तेरे सजदे
तुझपें ही विश्वास मेरा
दुर कहां तुम चली गई
छोड़ चली अकेलेपन में
फिरता फिरूं भटक रहा मैं
मन के सारे उलझन में
जब किसी को हंसता देखुं
रब से ये फरियाद करूं
ये हंसी बस हो जायें तेरी
दिल से तुझे बस याद करूं