Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा एक पल के लिए मेरे दिल के मकान में आना ओर छू

तेरा एक पल के लिए मेरे दिल के मकान में आना 
ओर छू कर यूँ खिड़कि-दरवाजो को चले जाना 
बड़ा परेशान करता है।। 

तेरे आने से दिल का यूँ शरमाना 
ओर बार-बार आँखों की पूतलीयो का यूँ टिम-टिमाना 
बड़ा परेशान करता है।। 

तेरे हाथो की उंगलियों का यूँ मेरे गालो को स्पर्श करना 
ओर मेरा अचानक से थर्राना 
बड़ा परेशान करता है।। 

तेरे साथ चलते-चलते हुये यूँ हर एक कदम की साथ कदम मिलाकर चलना 
फिर ओरो का अपनी तरफ देख कर हसना 
बड़ा परेशान करता है।। 

तेरे होठो की मुस्कराहट को देख 
मेरे होठो का थम जाना
ओर फिर तेरे कातिले तिरछे नैनो से मुझे यूँ तकना
 मासल्ला बड़ा परेशान करता है।। 

                                                    " Devu Raj " #Coupls 

Saeed Yousafzai writer Sunita singh Nilesh Samatiya Mahima Kashyap Sheetal Buriya
तेरा एक पल के लिए मेरे दिल के मकान में आना 
ओर छू कर यूँ खिड़कि-दरवाजो को चले जाना 
बड़ा परेशान करता है।। 

तेरे आने से दिल का यूँ शरमाना 
ओर बार-बार आँखों की पूतलीयो का यूँ टिम-टिमाना 
बड़ा परेशान करता है।। 

तेरे हाथो की उंगलियों का यूँ मेरे गालो को स्पर्श करना 
ओर मेरा अचानक से थर्राना 
बड़ा परेशान करता है।। 

तेरे साथ चलते-चलते हुये यूँ हर एक कदम की साथ कदम मिलाकर चलना 
फिर ओरो का अपनी तरफ देख कर हसना 
बड़ा परेशान करता है।। 

तेरे होठो की मुस्कराहट को देख 
मेरे होठो का थम जाना
ओर फिर तेरे कातिले तिरछे नैनो से मुझे यूँ तकना
 मासल्ला बड़ा परेशान करता है।। 

                                                    " Devu Raj " #Coupls 

Saeed Yousafzai writer Sunita singh Nilesh Samatiya Mahima Kashyap Sheetal Buriya
devu3422511593086

Devushayar

New Creator