दोस्त से प्यार जब भी मिले उस दोस्त से प्यार की बात हो जाये मुसकुराहटो सा पल गुज़रे हर पल खुशियों की सौगात हो जाये कैसा दर्द,, कैसी थकन ,कैसी जलन कहा ज़माने की फिक्र दोस्ती की ज़मी पे ,हौले से प्यार की बरसात हो जाये रोज़ होती हैं लबों पे बस यही दुआ दोस्त से प्यार का इज़हारे हाल हो जाये फिर वही जन्नत, वही इब्बादत का मकाम जिस रास्ते पे तुमसे मुलाकात हो जाये मैंने माँगा हैं दुआ में अपने ख़ुदा से दोस्त से प्यार की सौगात मुझे मिल जाये #Friendship#december#dostsepyar#day11