White बिन कुछ कहे बिन कुछ सुने चलो छोड़ो रहने देते हैं .... ये नाम लेने और पहचान वाली रस्में ये मंज़िल तक साथ पहुँचने की क़समें बिन कहे बिन सुने ऐसे ही ख़ामोशी से कुछ कदम. बस हाथ थामे एक दूजे के संग चलते हैं… बिन कुछ कहे चंद पल जिन्दगी के बिन जाने बिन पहचाने साथ बसर करते हैं ©हिमांशु Kulshreshtha बिन कहे...