आज भी... संदूक जब उसकी खोलता हूंँ, तो खुशबुओं से महक जाता हूंँ वो भी आशीष सारा मुझ पर उड़ेल कर, मेरे हृदय को पावन कर जाती है! मेरी दादी..❣️ शुभ प्रभात 💐 मृत्यु सत्य है, परंतु प्रेम अनंत है, आप उन्हें महसूस कर सकते है जो जिंदगी से जा चुके हैं, उन्हें स्वयं के पास बैठा हुआ पा सकते हैं, यही तो है आत्माओं से संवाद...❣️ #cinemagraph 🌷 #जन्म🌷 #अहसास🌷 #दादीमाँ 🌷 #gooodmorning 🌷 #grandma🌷