#from_my_DIARY ✍️ “ये काल भी कट जायेगा” वक़्त है बुरा बड़ा, विषाक्त वायु बह रही| कृष्ण मेघ छा रहे, महामारी नृत्य कर रही। पर हिम्मत ना हार तू, कर परमेश्वर को याद तू। काल का ये चक्र है, ये काल भी कट जायेगा। तू साथ बन असमर्थ का, सर्वसमर्थ तेरे साथ है। ये काल है बुरा तो क्या, महाकाल तेरे साथ है। मन को मज़बूत कर, तन को बलवान रख। एकांत की ले औषधी, सदविचर को शक्ति बना। ©Prakash Vats Dubey #COVIDVaccine