Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत फूल होती है कहो तो फूल बन जाऊ....!! तुम



मोहब्बत फूल होती है कहो तो फूल बन जाऊ....!!

तुम्हारी जिंदगी का हसीन उसूल बन जाऊ.....!!

सुना है रेत पर चलकर तुम अक्सर महक जाते हो....!!

कहो तो अब की बार जमीन की धूल बन जाऊ........!!

बहुत नायाब होते है जिन्हे तुम अपना कहते हो.......!!

इजाजत दो की में भी इस कदर  अनमोल बन जाऊ....!!

©कुमार अमित 'विश्वा '
  #my_happiness #tum_aur_teri_baten
#kumar_amit