Nojoto: Largest Storytelling Platform

साहित्य का समुचित ज्ञान उन्हें, हिंदी के मर्म की प

साहित्य का समुचित ज्ञान उन्हें,
हिंदी के मर्म की पहचान उन्हें,
कविताओं से अपनी जो अनकही बातें भी कह जाते हैं!
अर्थपूर्ण लेखनी से अवगत हमें कराते हैं,
जाने कहा से ऐसे चुनिदां शब्द ले आते हैं,
जिंदगी की महत्ता हरदम ही हमें बतलाते हैं!!
उनके अल्फाजों का कायल है yq परिवार,
स्वतंत्र विचारों से करते हैं कुंठित धारणाओं पर वार!
हिंदी को जो आज भी रखें हैं जीवंत,
वो हैं हमारे गुरुजी सिद्धार्थ मिश्र 'स्वतंत्र'
 Dedicating a #testimonial to सिद्धार्थ मिश्र
प्रमाणपत्र की आवश्यकता तो नहीं 😄
लेकिन फिर भी,,कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमाप्राथी
नमन🙏
#yqdidi#yqfamily
#jhapost 
#नवरूप
साहित्य का समुचित ज्ञान उन्हें,
हिंदी के मर्म की पहचान उन्हें,
कविताओं से अपनी जो अनकही बातें भी कह जाते हैं!
अर्थपूर्ण लेखनी से अवगत हमें कराते हैं,
जाने कहा से ऐसे चुनिदां शब्द ले आते हैं,
जिंदगी की महत्ता हरदम ही हमें बतलाते हैं!!
उनके अल्फाजों का कायल है yq परिवार,
स्वतंत्र विचारों से करते हैं कुंठित धारणाओं पर वार!
हिंदी को जो आज भी रखें हैं जीवंत,
वो हैं हमारे गुरुजी सिद्धार्थ मिश्र 'स्वतंत्र'
 Dedicating a #testimonial to सिद्धार्थ मिश्र
प्रमाणपत्र की आवश्यकता तो नहीं 😄
लेकिन फिर भी,,कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमाप्राथी
नमन🙏
#yqdidi#yqfamily
#jhapost 
#नवरूप
rupamjha5990

Rupam Jha

New Creator