जब रिश्ते ।।मै आईना हूं तेरी जिंदगी का मत देखा कर मुझे यूं तू मुझसे अपनी आहे छुपा कर यूं दिल अपना भरा ना कर तू प्यार है तो आ कर कह दे जमाने से , यूं दूर से नजरे चुरा कर जमाने से डरता है क्यूं तू ये रिश्ते ये नाते सब झूठे है दिखावे हैं पल भर के इन रिश्तों से खुद को फिर डराता हैं क्यों तू दिल्लगी की हैं तूने मुझसे तो फिर ये दिखावा तू मत कर पल भर की जिंदगी हैं दुनिया के डर से यूं जीने से मत डर ये दुनियां प्यार से है इन रिश्तों का क्या है आज हैं कल टूट जाते हैं इन झूठे रिश्ते और नातों से दिल के इस रिश्ते को झुकाया तू मत कर मै आईना हूं तेरी जिंदगी का प्यार हैं तो कह दे खुद से यूं मुझको छुपाया तू मत कर।। ©@$miley_chait.official #smileychait #Love_a_mental_disease #PoetInYou