Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुद पर काम करो क्योंकि ये दुनिया उस मीठे विष के सम

ख़ुद पर काम करो
क्योंकि ये दुनिया उस मीठे विष के समान है जो आपके समक्ष मीठा बोलेगी परंतु पीठ पीछे वार करती है। ख़ुद को कर्म की वेदी में इस तरह निछावर करो कि एक दिन ये वेदी आपको आपके किये कर्म का वो परिणाम दे कि जलने वाले लोग भी आपकी और आपके कर्म की तारीफ़ किये बगैर रह न सके क्योंकि यक़ीनन कर्म से मंज़िल पाने में वक़्त लगता है पर जब वो वक़्त आता है तो सारे लोग नतमस्तक हो जाते हैं। यही सत्य है कर्मशील बनकर अपनी ख़ुशबू को आबोहवा में घोल दो। ये दुनिया सिर्फ़ उगते हुए सूरज को ही सलाम करती है मेरे दोस्तों! जीत की नादान कलम से दिल के अल्फ़ाज़
#sunlight #ख़ुदपरकामकरो #lockdown3 #१२.३ #७मई२०२०
ख़ुद पर काम करो
क्योंकि ये दुनिया उस मीठे विष के समान है जो आपके समक्ष मीठा बोलेगी परंतु पीठ पीछे वार करती है। ख़ुद को कर्म की वेदी में इस तरह निछावर करो कि एक दिन ये वेदी आपको आपके किये कर्म का वो परिणाम दे कि जलने वाले लोग भी आपकी और आपके कर्म की तारीफ़ किये बगैर रह न सके क्योंकि यक़ीनन कर्म से मंज़िल पाने में वक़्त लगता है पर जब वो वक़्त आता है तो सारे लोग नतमस्तक हो जाते हैं। यही सत्य है कर्मशील बनकर अपनी ख़ुशबू को आबोहवा में घोल दो। ये दुनिया सिर्फ़ उगते हुए सूरज को ही सलाम करती है मेरे दोस्तों! जीत की नादान कलम से दिल के अल्फ़ाज़
#sunlight #ख़ुदपरकामकरो #lockdown3 #१२.३ #७मई२०२०