White यूं ही नहीं बनती पहचान किसी की, अपने आपको थोड़ा समझदारी और आपसदारी की भट्टी में तपाना पड़ता है, उसके बाद भी ऐसे बहुत से ना जाने कितनी ही परीक्षा का सामना करना पड़ता है तब जाके कही निखरती है पहचान की बुनियाद वही, जो लोग अपने आचरण से, पहले से ही ऐसे हो, उनको किसी पहचान की जरूरत नही पड़ती। ©voice of tales #GoodMorning #पहचान #Poetry #Love #Life