-: व्यवस्था :- न्याय के लियेभी लड़ना पड़े सड़को पर हमे उतरना पड़े तब जाकर जागता प्रशासन न्याय मांगती जनता खदेड़ने करे तत्काल कार्यवाही तो क्यों जनता को आना पड़े कर दो ऐसी "व्यवस्था" "दुष्कर्म की खबर" से पहले अखवारों की सुर्खियां बने "दरिंदो की मौत" की खबर फिर न कोई निर्भया होगी न जनता सड़को पर होगी हर तरफ जय जयकार होगी व्यवस्था की बढ़वाई होगी ✍️ #आशीष_गुप्ता