जो खुल कर जीना चाहती हो उन्हे एक सीमा से बाध़कर आगे चलने नही दिया जाता ..हर चीज को छुपाना कुछ कहने से पहले सोच लेना, उन्हे कहते हैं सब, कुछ कर भी लेना मगर समाज के बारे मे भी सोच लेना तुम्हारा एक सीमा है ये समझा भी दिया जाता है कहने को लड़को के बराबर होते है..पर बाहर कभी सुरक्षित नही है कभी हवस का शिकार तो कभी अपनी आँखें सेकते है लोग .. जब भी किसी का सामना करते है लोग उनके किर्दार पर उगलिया उठाकर उन्हे बदनाम करते है ।.. एक घर मे बचपन बिताती है.. तो दूसरे मे अपना पुरा जीवन ..जो अपने घर की लाडली और हर बात पे नखरे किया करती थी उन्हे भी मन को मारना और बहुत कुछ सहना पड़ता है.. जो अपने घरों मे सुबह लेट से उठा करती थी उन्हें भी अब जल्दी उठ कर सब के लिए चाय नास्ता बनाना पड़ता हैं. . लाडली जो होती थी अपने घर की.. किसी को तकलीफ ना वो ये सोच भी लेती है ..बढते हुए समय के साथ वो अपना जीवन कैसे बिताती ये सोच भी नही सकते हम .. struggle तो ये भी करती हैं कभी सपनों से कभी अपनों से तो कभी समाज से.. इन सब के बाद भी चाहती वो सिर्फ respect और understanding person hai.. Kaise kehde ki ladkiyon ka jiwan aasan hota hai. .🙏🥺✨ ©Anil Singh #Girlslife 🙏