Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई आज को लेकर दुखी हैं, किसी को कल का खौफ सताता ह

कोई आज को लेकर दुखी हैं, किसी को कल का खौफ सताता है,
अधूरे ख़्वाब वाला इंसान ,आधा अधूरा सा ही जीता है।
उदास मन है उसका, दिल है घबराया, पर रिश्तों से वो बंधा हुआ है,
कई बार चाहा की हार मान ले, पर अपनो की खातिर डटा हुआ है,।
मानो किसी बाढ़ में बह ही जाता वो पेड़ पर, उस पर निर्भर घोसंलो के लिए जमा हुआ है|
To be continued.....

©Rahul Gothwal #lifegoeson#neverstop#lifeshayri#rahulgothwal#loveshayri

#walkingalone
कोई आज को लेकर दुखी हैं, किसी को कल का खौफ सताता है,
अधूरे ख़्वाब वाला इंसान ,आधा अधूरा सा ही जीता है।
उदास मन है उसका, दिल है घबराया, पर रिश्तों से वो बंधा हुआ है,
कई बार चाहा की हार मान ले, पर अपनो की खातिर डटा हुआ है,।
मानो किसी बाढ़ में बह ही जाता वो पेड़ पर, उस पर निर्भर घोसंलो के लिए जमा हुआ है|
To be continued.....

©Rahul Gothwal #lifegoeson#neverstop#lifeshayri#rahulgothwal#loveshayri

#walkingalone