Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं ले आया हूं धरा, तुम आसमान ले आयो इस सरजमीं को

मैं ले आया हूं धरा, तुम आसमान ले आयो 
इस सरजमीं को चलो आज मिलकर सजाए 
बिखरे रंगों से तिरंगा बना देना 
धरा को बीच मे चक्र सा सजा दे 
फूलों की पंखुड़ियों से सजा दे सारा जहाँ
 वतन वतन वतन क्या है वतन, ये सबको बता दूँ जरा 
जरा बता दू वो कहानियाँ, जो सुनी है हर जुबानी 
कंधों पर लिए खड़े है वतन, उन वीरों की कहानी 
मितादी उन्होंने वो हस्तियां, जिनके इरादे नापाक थे 
वो सो गए गहरी नींद, जो थे भारत माँ के लाडले 
भूल गए शायद वो सबकुछ, जो लौट कर घर को ना आए इंतज़ार में जिनके बेठी थी, पलके भिगोए वो करोड़ों माँए

©moonekraah
  #India #kavita #Deshbhakti #Love #army #Soldier #sainik #Indian #Friend