तेरे प्यार ने मेरी जिंदगी में आकर जिंदगी सजा दी है, रहने लगे हो पल पल दिल के पास बेखुदी बढ़ा दी है। तेरे ही ख्वाबों और ख्यालों के सहारे कटते हैं अब दिन, रातों को भी तूने नींदों में आकर हलचल सी मचा दी है। दिल चाहता है कि तू हर पल नजरों के सामने ही रहे, तेरी पहली नजर ने दिल में प्यार की खुमारी बढ़ा दी है। बेस्वाद सी बिना मकसद कट रही थी हमारी ये जिंदगी, जिंदगी का जायका बढ़ाकर प्यार के मकसद से भर दी है। दुआओं में खुदा से हर पल दिल तुझे ही मांँगने लगा है, तेरे प्यार ने मेरी जिंदगी में आकर मेरी जिंदगी बना दी है। -"Ek Soch" ♥️ Challenge-517 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।