जबसे देखा है आँखों में रहते हो बिन बोले जाने क्या क्या कहते हो लो आज हम आपसे इक़रार करते हैं लो आज हम आपसे इज़हार करते हैं!! 🌝प्रतियोगिता- 17🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌷"इज़हार-ए-मोहब्बत"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I