Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी इस जहां का नूर तू है... तू तो हमेशा मेरे पास

मेरी इस जहां का नूर तू है... तू तो हमेशा मेरे पास है चाहे दूर तू है...
और जन्नत क्या होता है मुझे नहीं पता...
क्यूंकि सारे जन्नत की हूर तू है...
मेरी चाहत मेरी इबादत मेरा जुनून सब तू है

और हां इक बात और कहनी थी की जो तू मेरा मेरे हिस्से में है न वो हिस्सा न तो मैं किसी को दूंगा और न मैं किसी और का हिस्सा बनूंगा..

बस तेरा हूं तुझमें हूं तुझी में रहना है....
और जैसा भी हो अब तो बस तेरे अलावा खुशी किसी से भी नहीं मिलती यार मुझे

@IMYTM@

©इक _अल्फाज़@ars
  #bepanah #लव