मुद्दतों बाद आज ज़रा कामयाब हुआ हूं मैं पहले नकारा ही था, आज नायाब हुआ हूं मैं, कभी जिस महफिल में,सिर्फ मजाक बनता था मेरा, आज उसी महफ़िल में,मशहूर बेहिसाब हुआ हूं मैं, अपने किरदार को आज जो आजमाया मैंने, खुद को खुद से कहीं ज्यादा काबिल पाया मैंने, अपने डर को डरा कर जब आगे बढ़ने लगा मैं, बिखरे सपनों को आंखों में फिर से सजाया मैंने, अतीत अपना भुला चुका हूं, अब कुछ भी नहीं मुझे याद, कांटो से गुज़र कर ही मिली, ये कामयाबी बड़ी मुद्दत बाद। :—😎✍️@my_pen_my_strength😎✍️—: #मुद्दतबाद #nojototales #success #nojotohindi #my_pen_my_strength #timechanges #hindishayri #rekhta