हमें विपत्ति के समय सदा एक दूजे का साथ निभाना चाहिए क्योंकि परिवर्तन ही प्रकृति का शाश्वत नियम है और जो आज हमारी है कल तुम्हारी भी जरूर होगी इस कहावत को जीवन में कभी भी नहीं भुलाना चाहिए। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_187 👉 आज हमारी, कल तुम्हारी लोकोक्ति का अर्थ --- जीवन में विपत्ति सब पर आती है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।