मुर्दे को देख मुर्दे में जान डाल दूँ आसमां से चाँद भी धरती पर उतार दूँ पलके झपकाए बिना तेरी आँखों में आँखे डाल दूँ जो घमंड है तेरा तू कहे तो उसे अभी निकाल दूँ महोब्बत का इज़हार तो कर अभी चाँद क्या सितारे भी तेरे कदमों में डाल दूँ ।।।। ©Ravinder Sharma #मोहब्बत #चाँद #सितारे #कदमों #मुर्दे #Love