Nojoto: Largest Storytelling Platform

India quotes सफरनामा कुछ ऐसा था, अपने जिगर को छोड़

India quotes  सफरनामा कुछ ऐसा था,
अपने जिगर को छोड़ देने जैसा था।
लन्दन मे अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ अलगसी तन्हाई थी,
मैं तो आगे बढ़ गई पर जिंदगी पिछे छोड़ आई थी।
यहाँ सुबह उठतेही मोबाइल पर  सुनते लोगो के राय है,
तब किसी खेत मे बैठकर पिने वाली याद आती मुझे वो अद्रक्वाली चाय है ।

जहाँ मंदिर की पूजा और मस्जिद के नमाज़ किसी नन्हे से बच्चे की तरह खिलेगा,
बोलो ऐसा हिंदुस्तान मुझे यहा कहाँ मिलेगा।
पिझा बर्गर का नारा भेलेही हर रेस्टॉरंट कहेगा,
मेरे लॅबझो मे बरकरार नुकड का सामोसा हि रहेगा।
वेस्टर्न वियर का भलेही बड़े दिलचसबी से जोर है,
पर हिंदुस्तानी साड़ी की नजाकत ही कुछ और है।

मुझे टाइटैनिक की रोझ नहीं वीर की झारा बनना है,
किसी वर्ल्ड टूर का क्रेज नहीं अपने भारत का विकास बुनना है।
यहाँ चाहे जितने साल रहु हर अल्फ़ाज़ भारताना कहूँगी,
मै लड़की हिंदुस्तान की हूँ और हिंदुस्तानी रहुँगी। #Hindipoem #Hindilabz #Hindialfaaz #Hindustani #Indian
India quotes  सफरनामा कुछ ऐसा था,
अपने जिगर को छोड़ देने जैसा था।
लन्दन मे अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ अलगसी तन्हाई थी,
मैं तो आगे बढ़ गई पर जिंदगी पिछे छोड़ आई थी।
यहाँ सुबह उठतेही मोबाइल पर  सुनते लोगो के राय है,
तब किसी खेत मे बैठकर पिने वाली याद आती मुझे वो अद्रक्वाली चाय है ।

जहाँ मंदिर की पूजा और मस्जिद के नमाज़ किसी नन्हे से बच्चे की तरह खिलेगा,
बोलो ऐसा हिंदुस्तान मुझे यहा कहाँ मिलेगा।
पिझा बर्गर का नारा भेलेही हर रेस्टॉरंट कहेगा,
मेरे लॅबझो मे बरकरार नुकड का सामोसा हि रहेगा।
वेस्टर्न वियर का भलेही बड़े दिलचसबी से जोर है,
पर हिंदुस्तानी साड़ी की नजाकत ही कुछ और है।

मुझे टाइटैनिक की रोझ नहीं वीर की झारा बनना है,
किसी वर्ल्ड टूर का क्रेज नहीं अपने भारत का विकास बुनना है।
यहाँ चाहे जितने साल रहु हर अल्फ़ाज़ भारताना कहूँगी,
मै लड़की हिंदुस्तान की हूँ और हिंदुस्तानी रहुँगी। #Hindipoem #Hindilabz #Hindialfaaz #Hindustani #Indian