तू डरकर रूक मत, घबरा कर चुप चाप बैठ मत, तू सागर की लहरों की तरह बहती चल, तू हारने से पहले ही इतनी आसानी से हार मत मान, तू जितने के बारे में एक बार सोच कर तो चल, माना की तू बहुत दुखी है बहुत धोखे मिले है तूझे, ज़िंदगी ने बहुत रुलाया भी है तूझे, पर बहुतों से तूझे जो खुशियाँ मिली है, काफी लोगों से तूझे प्यार भी मिला है, और बहुत बार ज़िंदगी ने तूझे हँसाया भी तो है, उन सब पलों को तू ऐसे तो मत भूल, माना कि इस ज़िंदगी से तू पूरी तरह तंग आ चुकी है, तू इस ज़िंदगी को और नहीं जीना चाहती, मगर एक बार खुद को थोड़ा वक़्त और ज़िंदगी को एक और मौका देकर तो देख, तू डरकर रूक मत, तू हिम्मत करके आगे बढ़ते चल, तू घबरा कर चुप चाप बैठ मत, तू सागर की लहरों की तरह बहती चल। ©Diya.Pandey #shayardiya #seaside #loveshayari #shayaridilse #shayarilover #Shayar #Shayari #shayaribyme #shayaranaandaz #shayarimood