Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें सोच कर, धड़कता है दिल। तेरी आरज़ू मे, भटकत

तुम्हें सोच कर, धड़कता है दिल।
तेरी आरज़ू मे, भटकता है दिल।
हर लम्हां, करते हैं याद तुमको,
चाहते-वस्ल मे, फड़कता है दिल।
होता है महफिल मे, जब भी ज़िक्र तेरा,
आता है तेरा नाम तो , मटकता है दिल।
रस्मे-वफा निभाना, आता तो है लेकिन,
ख़याले-जुदाई ही से,, लरज़ता है दिल।
आमद से किसी की, ख़िल जाती है कलियाँ,
"फिराक़", इश्क़े-बहार मे, महक़ता है दिल।
 नमस्कार लेखकों।😊

हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । 

इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳
तुम्हें सोच कर, धड़कता है दिल।
तेरी आरज़ू मे, भटकता है दिल।
हर लम्हां, करते हैं याद तुमको,
चाहते-वस्ल मे, फड़कता है दिल।
होता है महफिल मे, जब भी ज़िक्र तेरा,
आता है तेरा नाम तो , मटकता है दिल।
रस्मे-वफा निभाना, आता तो है लेकिन,
ख़याले-जुदाई ही से,, लरज़ता है दिल।
आमद से किसी की, ख़िल जाती है कलियाँ,
"फिराक़", इश्क़े-बहार मे, महक़ता है दिल।
 नमस्कार लेखकों।😊

हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । 

इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳