तुम्हें सोच कर, धड़कता है दिल। तेरी आरज़ू मे, भटकता है दिल। हर लम्हां, करते हैं याद तुमको, चाहते-वस्ल मे, फड़कता है दिल। होता है महफिल मे, जब भी ज़िक्र तेरा, आता है तेरा नाम तो , मटकता है दिल। रस्मे-वफा निभाना, आता तो है लेकिन, ख़याले-जुदाई ही से,, लरज़ता है दिल। आमद से किसी की, ख़िल जाती है कलियाँ, "फिराक़", इश्क़े-बहार मे, महक़ता है दिल। नमस्कार लेखकों।😊 हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍 हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳