ज़िन्दगी एक रंगमंच है, यहाँ मिलते बड़ी तंज है। जहाँ मार्तण्ड का होता अस्त है, वही कुमुद हो उठता मद-मस्त है। जहाँ ज्योति का हुआ खात्मा, वही सजीव हुई तिमिर की आत्मा। कोई बूँद-बूँद पानी भरे गागर में, नदी अगाध जल छोड़ आती सागर में। कोई पैसों खातिर निस चमड़ी घिसता है, किसी की चमड़ी पर पैसा ही बिछता है । कही बज रहे निस-दिन बिजयी-गीत, किसी की वांछा,हौसलों को कर रही चित। @आशुतोष यादव #ज़िन्दगी_का_सफ़र #ज़िन्दगी_तो_खुद_एक_दिन #ज़िन्दगी_मुश्किलें_एहसास #Nojoto #nojoto_hindi_shayari #Dwell_in_possibility अंकित सारस्वत 🌹Adhoori Khwahish🌹