आँखों ने तेरी आँखों में मेरी एक जादू सा घोला देख कर तेरे नूर को दिल मेरा बोला कि यूंँ ही देखते रहें हम तुझे तू हमें एक टक और शर्माता रहे यह मेरा मन भोला| पलकों को झपकाए बिना देर तक देखती रही तेरी मेरी आँखें एक दूजे को, और अंदर खुशी का समंदर डोला| उस पल की खूबसूरती को शब्दों की सुंदरता से मैंने तोला और मोहब्बत के बंद दरवाजे को मैंने फिर खोला| #eyecontact #तेरी_आँखे #तेरीमेरीकहानी #yqbaba #yqhindi #yq