Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या कोई ऐसा शहर,ऐसा गांव होगा जहां कच्ची बस्ती न

क्या कोई ऐसा शहर,ऐसा गांव होगा 
जहां कच्ची बस्ती न हो 
जहां भीख मांगते भिखारी ना हो 
सार्वजनिक स्थानों पर चौराहों पर 
गुटका, पान पीक की गंदगी से 
सड़के अटी पड़ी ना हो 
ऐसी कोई कॉलोनी नहीं होगी 
जहां नशे की दुकान ना हो 
खाली प्लॉट ,रोड के किनारे 
गंदगी के ढेर ना हो
 कहने को स्वच्छ भारत अभियान योजना है 
गरीबों को भोजन के लिए इंदिरा रसोई है
 भिखारियों के लिए रैन बसेरे हैं 
सार्वजनिक स्थानों से दूर 
नशे के अड्डों का प्रावधान है 
मगर हकीकत से हम सब वाकिफ हैं 
सरकार तो कर नहीं सकती 
हम ही बदले अपनी किस्मत 
सद्कर्म करें, सदाचरण पर चलें,
 स्वच्छता का ध्यान रखें
 निश्चित हमारा भारत स्वच्छ भारत होगा।

©Azaad Pooran Singh Rajawat
  #snowfall स्वच्छ भारत अभियान

#snowfall स्वच्छ भारत अभियान #कविता

1,026 Views