मुझको मेरे वरक़ से परखने की कोशिश ना कर मुझको आखिरी सफ़हे तलक पढ़ ले पहले बहुत जल्द मेरे बारे में नतीजे पे आ जाता है तू छोड़ दे मुझको मेरी परछाई से मिल ले पहले हाँ मेरे पैरहन में कई पैबंद लगे हैं बेशक़ मत देख मेरा जिस्म मेरी रूह से मिल ले पहले बात करने के लिए बेहतर है कि कुछ ख़ामोशी हो मुझसे कुछ कहना हो तो ज़ुबाँ को सिल ले पहले #अभिशप्त_वरदान #yqbaba #yqdidi #yqhindi #परख