हम और तुम हम तुम्हें बहुत चाहतें थे तुम हमें ही नहीं चाहते थे हम तुम्हारी सभी बातो को सुनना चाहते थे तुम हमारी बातो को सुनकर हमेशा मजाक उड़ाते थे हम सिर्फ तुम्हारी परवाह करते थे तुम तो हमारा हाल ही नहीं पूछते थे हम तुमसे बेइंतहा मुहब्बत करते थे तुम हमेशा मेरे अहसासो को गलत समझते थे ©Sita Kumari #हम_तुम #हम_और_तुम #lovesayariy #readmyquotes #soulmate