Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर ही सफर में मै खुद को भूल जाता हूँ आज भी तेरा

अक्सर ही सफर में मै खुद को भूल जाता हूँ
आज भी तेरा खयाल मुझ पर इस कदर हावी है

तुझे मैने कभी गैर नही माना तेरी आँखों का दीदार मै करता रहा हूँ
मै खुश भी रहता हूँ तेरे बगैर मगर तेरी याद मे आहें भी भरता रहा हूँ
उम्मीद है तुम्हारा भी अंदाज़ नही बदला होगा
मेरी तरह तुमने भी मेरे नाम का सजदा किया होगा
हर वक़्त मुझे तुम खयाल करो अब ये मुमकिन नहीं शायद
मगर यकीन है कभी कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा

©Suraj Kushwaha Veer इश्क़ में
अक्सर ही सफर में मै खुद को भूल जाता हूँ
आज भी तेरा खयाल मुझ पर इस कदर हावी है

तुझे मैने कभी गैर नही माना तेरी आँखों का दीदार मै करता रहा हूँ
मै खुश भी रहता हूँ तेरे बगैर मगर तेरी याद मे आहें भी भरता रहा हूँ
उम्मीद है तुम्हारा भी अंदाज़ नही बदला होगा
मेरी तरह तुमने भी मेरे नाम का सजदा किया होगा
हर वक़्त मुझे तुम खयाल करो अब ये मुमकिन नहीं शायद
मगर यकीन है कभी कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा

©Suraj Kushwaha Veer इश्क़ में